गुणायतन

जैन दर्शन में आत्मशक्तियों के विकास अथवा आत्मा से परमात्मा बनने की शिखर यात्रा के क्रमिक सोपानों को चौदह गुणस्थानों द्वारा बहुत सुंदर ढंग से विवेचित किया गया है. जैन दर्शन में जीव के आवेगों-संवेगों और मन-वचन-काय की प्रवत्तियों के निमित्त से अन्तरंग भावों में होने वाले उतार-चढ़ाव को गुणस्थानों द्वारा बताया जाता है. गुणस्थान जीव के भावों को मापने का पैमाना है. परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं परम पूज्य मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा से मधुबन, सम्मेदशिखरजी में निर्मित होने जा रहे, धर्मायतन “गुणायतन” में इन्हीं चौदह गुणस्थानों को “दृष्य-श्राव्य-रोबोटिक्स प्रस्तुति” के माध्यम से दर्शनार्थियों को समझाया जायेगा. निर्माणाधीन जिनालय, जैन स्थापत्य और कला के उत्कृष्ट उदाहरण होंगे.

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *